दोस्तो अगर आप Candlestick Patterns के बारे मे जानना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पे आये हो।
यहाँ हम जानेंगे कि Candlestick Patterns के Types कौन कौन से होते हैं | यह Chart मे कैसे काम करते हैं।और इन्हे हम Trading के लिए Use किस प्रकार से कर सकते हैं। और Best Candlestick Patterns कोनसे है, Candlestick Pattern Analysis कैसे करते है।

तो चलिये हम जानते हे Candlestick Patterns के बारे मे -

Candlestick Patterns

Candlestick Patterns |Types |How it’s Work |Uses |in Hindi


अगर आपने शेअर मार्केट मे किसी कंपनी का प्राईस चार्ट देखा है, तो उसमे आपने देखा होगा की जैसे प्राईस Move हो रहा है उसके साथ कुछ हरे और लाल रंग के कँडल्स बन रहे होते है उसी कॅण्डल्स को हम Candlestick Pattern कहते है ।

वैसे तो Share Market मे प्राइस का मुव्हमेंट देखने के लिए बहुत सारे प्रकार प्रकार के चार्टस होते है । उसमे Bars Chart, Line Chart, Area Chart, Column Chart और ऐसेही बोहोत सारे Charts होते है लेकिन सबसे ज्यादा Candlestick Patterns का युज किया जाता है |जो की समझने मे बिल्कुल आसान है |
यह जपान मे विकसित हुआ था इसलिये इसे Japanese Candlestick Patterns के नाम से भी जाना जाता है |
अगर आप शेअर मार्केट मे कुछ इन्व्हेस्टमेंट करना चाहते है या Trading सिखना चाहते हो तो आपको इसे जानना होगा, इसकी मदत से आप आसानी से पता लगा सकते है की प्राइस उपर जायेगा या नीचे।

Candlestick Patterns


चार्ट पर Candle साधारणता चार फेज मे बनती है:
  •     Open - जैसे ही मार्केट ओपन होता हे कॅन्डल्स बनना शुरू हो जाते है जिस प्राइस के पास कँडल बनना  शुरू होती है उसे हम Open कहते है ।
  •     High - प्राईस मुव्हमेंट करके जितना उपर जायेगी उस Candle कि Highest Price को हम High कहते है।
  •     Low - प्राईस मुव्हमेंट करके जितना नीचे जायेगी उस Candle कि Lowest Price को हम Low कहते है । 
  •     Close - जहा पर कॅण्डल क्लोज होती है उसे हम क्लोज कहते है ।

ऊपर दिए गये डायग्राम की मदद से हम समज सकते हैं कि कैंडल किस प्रकार से वर्क करता है । अब हम जानेंगे कि Bullish Candlestick Patterns और Bearish Candlestick Patterns कौन से होते हैं । और कैसे हम इनकी मदद से Decide कर सकते हैं कि प्राइस ऊपर जाएगा या फिर नीचे ।

#1. Bullish Candlestick Patterns (Bullish Candlestick Patterns in Hindi)

Bullish Candlestick Patterns यह जो पैटर्न होते हैं जो हमें मार्केट में आने वाली तेजी दर्शाते हैं। यह पेटर्न्स हमें मार्केट के Uptrend में देखने मिलते हैं। जब कभी चार्ट पर Bullish Candlestick Patterns बनें तो हम यह जान सकते हैं कि अब मार्केट में यहां से तेजी आ सकती है। तो चलिए हम जानते हैं कि Bullish Candlestick Patterns कौन-कौन से होते हैं और इन्हें हम कैसे पहचान सकते है।

1. Hammer Candlestick Pattern

    Hammer यानी के हथोड़ा। तो हमें नाम से ही पता चलता है कि इस Pattern में बनने वाली कैंडल जो हथौडे की तरह दिखती है । ऊपर दी गई डायग्राम में आपको दिख रहा होगा कि Hammer Candle की जो नीचे लंबी दंडी है उसे हम Lower Weak कहते हैं और ऊपर जो छोटीसी दंडी है उसे हम Upper Weak कहते हैं । यह एक Bullish Pattern होने कि वजह से लोग इसे Bullish Hammer भी कहते है।

Hammer Candlestick Pattern


  • Hammer Candlestick होने के लिए जरुरी Conditions:
  1. Share Downtrend में होना चाहिए।
  2. Upper Weak छोटी होनी चाहिए या तो नहीं होनी चाहिए।
  3. और जो Lower Weak है वो उसके बॉडी से भी ज्यादा लम्बी होनी चाहिए।
  4. Hammer Candle’ Green भी हो सकती है और Red भी हो सकती है।लेकिन ग्रीन हो तो ज्यादा पॉजिटिव सिग्नल रहता है।
  5. Hammer Candle के बाद बनने वाली कैंडल वह Hammer कैंडल के ऊपर बननी चाहिए।
  • Entry & Stop Loss:
यहाँ हम एंट्री Hammer Candle के बाद जो ग्रीन कैंडल बनेगी उसमें करेंगे । और हमारा स्टॉपलॉस रहेगा Hammer Candle की जो Lower Weak है उसके बिल्कुल नीचे।

2. Bullish Engulfing Pattern

इसके नाम से ही पता चलता है कि यह bullish सिग्नल देती है।जब भी मार्केट Downtrend में होता है और एक Red कैंडल बनने के बाद एक Green कैंडल बनती है; जो की Red कैंडल को पूरा कवर कर लेती हो उसे Bullish Engulfing कहा जाता है।

Bullish Engulfing Pattern


  • Bullish Engulfing Candle होने के लिए जरुरी Conditions:
  1. Share Downtrend में होना चाहिए।
  2. जो Green कैंडल है ओ Red कैंडल के नीचे ओपन होनी चाहिए और Red कैंडल के ऊपर क्लोज होनी चाहिए।
  • Entry & Stop Loss:
    Entry लेने के लिए ग्रीन कैंडल के ऊपर जो कैंडल बनेगी उसमें एंट्री ले सकते हैं । और जो Stop Loss है वह बिल्कुल ग्रीन कैंडल के नीचे रहेगा। 

3. Morning Star Candlestick Pattern

    Morning Star Pattern एक 3 Candle Pattern है। यानी कि यह तीन कैंडल को मिलाकर बनने वाला Candlestick Pattern है। Morning Star Candlestick Pattern बुलीश सिग्नल देता है। जब भी कभी Share Downtrend में हो और एक रेड कैंडल के बाद एक छोटी सी कैंडल बने जिसको दोनों साइड से भी छोटीसी Weak हो और उसके बाद एक ग्रीन कैंडल बने जो 1st Red candle जीतनी हो या उससे बडी हो तो उन तीन कैंडल्स को मिलाके जो पैटर्न बनता है उसे हम Morning Star Candlestick Pattern केहते हैं।

Morning Star Candlestick Pattern

  • Morning Star Candlestick Pattern होने के लिए जरुरी Conditions:
  1. Share Downtrend में होना चाहिए।
  2. एक रेड कैंडल बनने के बाद एक छोटी बॉडी वाली कैंडल बननी चाहिए जिसकी Weak दोनों तरफ एक बराबर हो । यह किसी भी कलर की हो सकती है ।छोटी कैंडल के बाद एक बड़ी ग्रीन कैंडल बननी चाहिए जोकि फर्स्ट Red कैंडल के बराबर या फिर उससे बड़ी होनी चहिए।
  3. जब यह तीनों कंडीशन फुलफिल होती है तो उसे हम Morning Star Candlestick Pattern केहते हैं।
  • Entry & Stop Loss:
    Entry लेने के लिए ग्रीन कैंडल के बाद जो कैंडल बनेगा उस में एंट्री ले सकते हैं। और Stop Loss बिल्कुल Morning Star Candlestick Pattern के 2nd candle के नीचे रहेगा। 

4. Inverted Hammer Pattern

    Inverted यानी के उल्टा। लेकिन यह एक Bullish Candlestick Patterns है। यह बिल्कुल Hammer Pattern के जैसा होता है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि Hammer Pattern में Lower Weak बड़ी होती है और Upper Weak छोटी होती है या होतीही नहीं है। लेकिन Inverted Hammer में Upper Weak बड़ी होती है और Lower Weak छोटी होती है या होतीही नहीं है।

Inverted Hammer Pattern

  • Inverted Hammer Candlestick होने के लिए जरुरी Conditions:
  1. Share Downtrend में होना चाहिए।
  2. Upper Weak लॉन्ग होनी चाहिए, Lower Weak छोटी होनी चाहिए या होनीही नहीं चाहिए।
  3. Inverted Hammer ग्रीन भी हो सकती है और रेड भी हो सकती है। लेकिन ग्रीन होगी तो ज्यादा Valid Signal रहेगा।
  4. इनवर्टेड हैमर कैंडल के बाद जो कैंडल बनेगी वह उसके ऊपर बननी चाहिए।
  • Entry & Stop Loss:
    एंट्री लेने के लिए इनवर्टेड हैमर कैंडल के बाद जो कैंडल बनेगा उसमें Entry होगी। और Stop Loss बिल्कुल इनवर्टेड हैमर कैंडल के लोवेस्ट पॉइंट पे रहेगा। 

5. Bullish Marubozu

    Marubozu Candle को पहचानना बहुत ही आसान है। क्योंकि यह एक ऐसी कैंडल होती है जिसके दोनों तरफ कोई Weak नहीं होती। यह पूरी की पूरी बॉडी के साथ बनने वाली कैंडल होती है जिसे हम Marubozu Candle कहते हैं । Marubozu Candle कैंडल चार्ट में कहीं पर भी बन सकती है।

Bullish Marubozu

    Marubozu Candle अगर ग़्रीन कलर की बने तो उसे हम Bullish marubozu केहते है और यह कैंडल अगर Downtrend मे बने तो वहां से Share मे तेजी आने की संभावना होती है। क्योंकी इस Candle का मतलब है की बाजार मे खरीददारो की संख्या बेचने वालो से ज्यादा हो गयी हैं। 

6. Three White Soldiers

    Three White Soldiers एक मल्टीपल कैंडलेस्टिक पेटर्न है | जो एक Downtrend के बाद बनता है यह एक Bullish Candlestick Patterns है।

Three White Soldiers

  • Three White Soldiers होने के लिए जरुरी Conditions:
  1. शेअर Downtrend में होना चाहिए।
  2. Downtrend के बाद तीन Bullish Candle बननी चाहिए, जो कि Diagram के जैसे एक दूसरे को कवर करते हुए ऊपर बनती रहे।

#2. Bearish Candlestick Patterns (Bearish Candlestick Patterns in Hindi)

    Bearish Candlestick Patterns यह जो पैटर्न होते हैं जो हमें मार्केट में आने वाली मंदी दर्शाते हैं। यह पेटर्न्स हमें मार्केट के Downtrend में देखने मिलते हैं। जब कभी चार्ट पर Bearish Candlestick Patterns बनें तो हम यह जान सकते हैं कि अब मार्केट में यहां से मंदी आ सकती है। तो चलिए हम जानते हैं कि Bearish Candlestick Patterns कौन-कौन से होते हैं और हम इन्हें कैसे पहचान सकते है। 

1. Shooting Star Candlestick Pattern

    Shooting Star Candlestick Pattern जो देखने में बिल्कुल इनवर्टेड हैमर कैंडल की तरह होता है, लेकिन यह Uptrend में बनता है और Bearish Signals देता है।

Shooting Star Candlestick Pattern
 
  • Shooting Star Candlestick होने के लिए जरुरी Conditions:
  1. शेअर Uptrend में होना चाहिए। यानी के शेयर की प्राइस बढ़ रही होनी चाहिए और उसके बाद शूटिंग स्टार कैंडल बने।
  2. Upper Weak बड़ी होनी चाहिए और Lower Weak या तो होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए।
  3. शूटिंग स्टार कैंडल रेड भी हो सकती है और ग्रीन भी हो सकती है लेकिन रेड हो तो ज्यादा Valid Signal होता है क्योंकि यह Bearish Signals देता है।
  4. Shooting Star Candle बनने के बाद जो नेक्स्ट कैंडल है वह उसके नीचे बननी चाहिए।
  • Entry & Stop Loss:
    Entry लेने के लिए Shooting Star Candlestick के बाद जो नेक्स्ट कैंडल बनेगी उसमें Entry रहेगी और Stop Loss Shooting Star Candle के बिल्कुल ऊपर रहेगा। 

2. Evening Star Candlestick

    Evening Star Candlestick बिल्कुल Morning Star Candlestick Pattern के ऑपोजिट है यह Bearish Signals देता है। जब भी कभी Share Uptrend में हो और एक ग्रीन कैंडल के बाद एक छोटी सी कैंडल बने जिसको दोनों साइड से भी छोटीसी Weak हो और उसके बाद एक रेड कैंडल बने जो 1st ग्रीन candle जीतनी हो या उससे बडी हो तो उन तीन कैंडल्स को मिलाके जो पैटर्न बनता है उसे हम Evening Star Pattern केहते हैं।

Evening Star Candlestick

  • Evening Star Candlestick Pattern होने के लिए जरुरी Conditions:
  1. Share Uptrend में होना चाहिए।
  2. एक Green कैंडल बनने के बाद एक छोटी बॉडी वाली कैंडल बननी चाहिए जिसकी Weak दोनों तरफ एक बराबर हो।
  3. यह किसी भी कलर की हो सकती है।
  4. छोटी कैंडल के बाद एक बड़ी Red कैंडल बननी चाहिए जोकि फर्स्ट Green कैंडल के बराबर या फिर उससे बड़ी होनी चहिए।
  5. जब यह तीनों कंडीशन फुलफिल होती है तो उसे हम Evening Star Candlestick Pattern केहते हैं।
  • Entry & Stop Loss:
    Entry लेने के लिए Red कैंडल के बाद जो कैंडल बनेगा उस में एंट्री ले सकते हैं। और Stop Loss बिल्कुल Evening Star Candlestick Pattern के 2nd candle के उपर रहेगा।

3. Hanging Man Candlestick Pattern

    Hanging Man Candlestick Pattern देखने में बिल्कुल Hammer Candlestick पेटर्न जैसा है। लेकिन यह Bearish Signal देता है। यानी के यह Candle बनने के बाद शेयर की प्राइस गिर सकती है।

Hanging Man Candlestick Pattern

  • Hanging Man Candlestick होने के लिए जरुरी Conditions:
  1. Share Uptrend में होना चाहिए।
  2. इसमें भी हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न की तरह Upper Weak छोटी होनी चाहिए या तो नहीं होनी चाहिए, और Lower Weak बड़ी होनी चाहिए। हैंगिंग मैन कैंडल ग्रीन और रेड हो सकती है लेकिन रेड ज्यादा Valid Signal होता है। हैंगिंग मैन कैंडल बनने के बाद नेक्स्ट कैंडल उसके नीचे बननी चाहिए।
  • Entry & Stop Loss:
    Entry हैंगिंग मैन पैटर्न के बाद बनने वाली रेड कैंडल में होगी। और Stop Loss बिल्कुल हैंगिंग मैन कैंडल के ऊपर होगा। 

4. Bearish Engulfing Candlestick Pattern

    Bearish Engulfing Candle बिल्कुल Bullish Engulfing के ऑपोजिट है, जिसमें मार्केट जब भी भी Uptrend में होता है एक ग्रीन कैंडल के बाद रेड कैंडल बनती हो जो ग्रीन को पूरा कवर कर रही हो। जो रेड कैंडल है वो ओपन ग्रीन कैंडल के ऊपर होती हो और क्लोज ग्रीन कैंडल के नीचे होती हो तभी वह ग्रीन कैंडल को पूरा कवर कर सकती है।

Bearish Engulfing Candlestick Pattern
  • Bearish Engulfing Candle होने के लिए जरुरी Conditions:
    1. Share Uptrend में होना चाहिए।
    2. जो Red कैंडल है ओ Green कैंडल के उपर ओपन होनी चाहिए और Green कैंडल के नीचे क्लोज होनी चाहिए।
  • Entry & Stop Loss:
    Bearish Engulfing मे Entry लेने के लिए हम रेड कैंडल के बाद जो नेक्स्ट कैंडल बनेगी उसमें ले सकते हैं। और Stop Loss बिल्कुल रेड कैंडल के ऊपर होगा। 

5. Bearish Marubozu

    Marubozu Candle को पहचानना बहुत ही आसान है। क्योंकि यह एक ऐसी कैंडल होती है जिसके दोनों तरफ कोई Weak नहीं होती। यह पूरी की पूरी बॉडी के साथ बनने वाली कैंडल होती है जिसे हम Marubozu Candle कहते हैं । Marubozu Candle कैंडल चार्ट में कहीं पर भी बन सकती है।

Bearish Marubozu

    Marubozu Candle अगर रेड कलर की बने तो उसे हम Bearish Marubozu केहते है और यह कैंडल अगर Uptrend मे बने तो वहां से Share मे मंदी आने की संभावना होती है।
    क्योंकी इस Candle का मतलब है की बाजार मे बेचने वालो की संख्या खरीददारो से ज्यादा हो गयी हैं।

#3. Continuation Candlestick Patterns (Continuation Candlestick Patterns in Hindi)

    Continuation Candlestick Patterns बहुत सारे हैं लेकिन इसमें सबसे ज्यादा दिखने वाला Doji Candle है। Doji Candlestick Pattern में दो महत्वपूर्ण कैंडलेस्टिक पेटर्न है Dragonfly Doji और Gravestone Doji.

Doji Candle

Doji Candlestick Pattern एक ऐसा कैंडल स्टिक है जो मार्केट में स्थिरता दर्शाता है मतलब कि यह एक कंफ्यूजन क्रिएट करने वाला कैंडल है। यह कैंडल बनने के बाद मार्केट नीचे जाएगा या ऊपर कुछ नहीं कह सकते। इस कैंडल की ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस लगभग सेम हीं होती है। और इनके जो विक्स होते हैं वो दोनो साईड सेम होते है।

  • Dragonfly Doji

    Dragonfly Doji Candlestick जो कि हैमर कैंडल की तरह दिखती है। इस Doji Candle से हमें यह पता चलता है कि प्राइस जहां खुली थी वहां से बहुत नीचे गई और कैंडल क्लोज होने के पहले ही ऊपर जाकर बंद हो गई। इसकी वजह से इस कैंडल की Lower Weak बहुत बड़े आकार की बन जाती है। जब Chart में बड़ी Weak और बिना Body के कैंडल बनती है उसे हम Dragonfly Doji कहते हैं। इसमें Upper Weak या तो बनती ही नहीं या फिर बहुत छोटी होती है। 

  • Gravestone Doji

    Gravestone Doji यह बिल्कुल Dragonfly Doji के ऑपोजिट है। यहां पर शेयर की प्राइस जहां पर खुली थी वहां से बहुत ऊपर तक जाकर वापस कैंडल क्लोज होने के पहले उससे भी नीचे जाकर क्लोज होती है तो उसे हम Gravestone Doji कहते हैं जैसे कि आप डायग्राम में देख सकते हैं। यह कैंडल बनने के बाद मार्केट नीचे गिरने की संभावना रहती है।

Conclusion:

    दोस्तों अब तक हमने जाना कि Candlestick Patterns कौन-कौन से होते हैं, वह किस प्रकार से वर्क करते हैं और उसे Trading मे यूज कैसे करते हैं। लेकिन अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आपको पहले इन सब के ऊपर एक Back testing करनी चाहिए। Back testing का मतलब है कि आपको किसी भी एक कंपनी का चार्ट ओपन करके उसमें देखना होगा कि यह पैटर्न कहां-कहां बन चुके हैं और उन्होंने किस तरह से Work किया है।

FAQ:

1. ट्रेडिंग में बेस्ट कैंडलस्टिक पेटर्न कौन सा है?
Ans: वैसे देखा जाए तो सब के सब Candlestick Patterns है जो best ही वर्क करते हैं । लेकिन आमतौर पर अगर आप कोई चार्ट देखते हो तो सबसे ज्यादा आपको Hammer Candlestick Pattern, Morning Star Candlestick Pattern, Shooting Star Candlestick Pattern और Evening Star Candlestick Pattern जैसे Pattern देखने मिलते है। और यह Candlestick Patterns ज्यादा Powerful भी होते है। 

2. कैंडलस्टिक पैटर्न को कैसे समझें?
Ans: Candlestick Patters को समझने के लिए आपको यह जानना होगा कि Bullish Candlestick Pattern कौन से है और Bearish Candlestick Pattern कौन से हैं। और जब भी कभी कैंडल स्टिक बनते हे आपको यह देखना होगा कि वह Downtrend में बन रहे हैं या फिर Uptrend में। Exe.: अगर कोई Bullish Candlestick Pattern अगर Uptrend में बन रहा है तो वह किसी काम का नहीं होता । लेकिन अगर वहीं Downtrend में बनेगा तो फिर वह उस जगह पर बहुत अच्छे तरीके से वर्क करेगा, वहा से एक Reversal देखने मिल सकता है। 

3. शेयर मार्केट में कैंडल चार्ट क्या है?
Ans: शेयर मार्केट में कैंडल स्टिक चार्ट हमें प्राइस का उतार-चढ़ाव दिखाता है। कैंडल स्टिक चार्ट की मदद से हम यह जान सकते हैं कि मार्केट में तेजी आएगी या फिर मंदी। 

4. हरी और लाल मोमबत्तियां क्या हैं?
Ans: जैसे जैसे शेअर की कीमत कम ज्यादा होती है वैसे वो मोमबत्तियो के माध्यम से हमे दिखती है। लाल मोमबत्तीया हमें मार्केट में होने वाली मंदी दर्शाती है वहीं पर जो हरी मोमबत्तियां है वह हमें मार्केट में तेजी दर्शाती है। हरी और लाल मोमबत्तियो के पॅटर्न बनते है जिससे हम पता कर सकते हे कि शेअर मे तेजी आयेगी या मंदी। 

5. 5 मिनट का कैंडलस्टिक चार्ट क्या है?
Ans: 5 मिनट कैंडलेस्टिक चार्ट मतलब कि हमें चार्ट पर हर कैंडल 5 मिनट की बनती हुई नजर आएगी। जब भी हम प्राइस का चार्ट देखते हैं तो उसे हम अलग-अलग Timeframe में सेट कर सकते हैं, मतलब अगर आपको यह देखना है कि 1 साल में किसि शेअर में कितना उतार-चढ़ाव आया है तो इसे देखने के लिए हम 1 दिन का टाइम फ्रेम यूज करना होगा। मतलब यहां पर हर कैंडल 1 दिन की रहेगी। और वैसे ही अगर आपको ट्रेडिंग करना है तो उसके लिए आपको 5 मिनट का कैंडल स्टिक चार्ट देखना होगा ताकि हर कैंडल 5 मिनट की आपके सामने नजर आए और उस पर आप आसानी से ट्रेडिंग कर सके।

                                                                                *****

  • अगर आप Candlestick Pattern Book पढना चाहते हो तो आपके लिये Price Action Trading Technical Analysis यह सुनिल गुर्जरद्वारा लिखीत बूक बेस्ट ओपशन है। इसमे बोहोत ही आसान तरिके से Price Action Trading के बारे मे लिखा है। यह बूक हिंदी, मराठी और एंग्लिश मे भी उपलप्ध है।